December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

1 अगस्त से 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। कैबिनेट बैठक मे लिये गए अहम निर्णय

पिछले काफी समय से बन्द पड़े स्कूलों को खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है

देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए ।पुष्कर सिहं धामी कैबिनेट में आज 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी जिनमे कई अहम फैसले लिए गये सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला सरकार ने स्कूल को लेकर लिया।पिछले काफी समय से बन्द पड़े स्कूलों को खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है ।अब एक अगस्त से 6 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है।

शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तवो पर चर्चा हुई,जिनमे 1 अगस्त से 6 कक्ष से 12 वीं कक्षा तक सभी स्कूल खोलने की मंजूरी दी गयी है साथ ही कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी गयी है। उदयमान छात्र जो एनडीए , सीडीएस, यूपीईएस परीक्षा निकलने वाले हर छात्र को 50 हजार रु अब सरकार की तरफ से तैयारी करने के लिए दिए जाएंगे।उत्तराखंड पीसीएस को निकालने वाले प्रथम 100 छात्रों को भी 50 हजार रु आगे की तैयारी के लिए सरकार देगी। पंत नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर 6 माह के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया को कहा गया है,श्रम विभाग की नियमावली में संशोधन किया गया है साथ ही रुद्रपुर हरिद्वार पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिये बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट ने वेतन , ऑफिस खर्च , पीए के वेतन के लिए प्रिंसिपल अब बजट निकाल सकने की व्यवस्था की है,इससे पहले प्रिंसिपल ओर फाइनेंस कंट्रोलर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करके बजट निकलते थे।

पर्यटन विभाग के राहत पैकेज में संशोधन किया गया है,अब लगभग 198 करोड़ का पैकेज मिलेगा,पर्यटन विभाग की गतिविधियों के लिए ये पैकेज इस्तेमाल किया जाएगा। सुबोध उनियाल ने बताया कि वेतन विंसगति मामलो में सरकार गंभीर है और इसकी संस्तुतियों के लिए बनी कमेठी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी,अधिकतम 3 माह के भीतर कमेठी को अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। उच्च न्यायालय में परिवहन निगम के कर्मचारियो के वेतन से जुड़ी याचिका पर जो निर्देश मिला है उसमे 51 करोड़ 24 लाख ( तीन माह का वेतन ) के प्रस्ताव को सीएम को अधिकृत किया गया है।साथ ही सरकार 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र चलाने का फैसला भी किया है।पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे पर आज मन्त्री मंडल कमेठी की बैठक भी होगी,बैठक में ग्रेड पे को लेकर चर्चा की जाएगी।