September 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मांगों पर कार्रवाई न होने से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नाराज, मुख्यमंत्री आवास कूच की दी चेतावनी

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज है। उसके पदाधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर की कैबिनेट में यदि उनकी मांगों को नहीं रखा तो वे परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।

 

देहरादून| लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर की कैबिनेट में यदि उनकी मांगों को नहीं रखा तो दो जनवरी को परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिरला ने कहा कि विभिन्न निकायों व सरकारी विभागों में सफाई कर्मचारी संविदा, ठेकेदारी और समिति के तहत कार्य कर रहे हैं।

कहा कि ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों को नियमितीकरण करने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, चार वर्ष कार्य करने पर पदोन्नत्ति, प्रोत्साहन राशि दिलाने, घरों में कार्य करने वाले सेवक के उत्पीड़न से बचाने के लिए समग्र विकास नीति बनाने, कर्मचारियों का उत्पीड़न करने वालों को सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में बीती 20 जुलाई को बंशीधर भगत और 27 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगों को लेकर वार्ता लेकिन इसके बाद भी मांगों पर शासनादेश नहीं हुआ। जिससे कर्मचारियों में रोष है।

उन्होंने कहा कि यदि लंबित मांगों को 31 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट में नही उठाया गया तो दो जनवरी को वाल्मीकि समाज और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारी परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।

साथ ही भाजपा सरकार में वाल्मीकि समाज और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य सामूहिक इस्तीफा देंगे। विभिन्न जगहों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद घावरी, मदन वाल्मीकि, राजीव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *