November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रत्येक जिला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।

देहरादून| आज अखिल भारतीय किसान सभा ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जिला व तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि देश में बेहताशा बढ़ती महंगाई की वजह से मध्यम वर्गीय एवं किसान मजदूर बहुत परेशान है। पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा खाने-पीने व रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन देश व राज्य सरकार इन सब को लेकर आंख मूंदे हुए हैं।

अखिल भारतीय किसान सभा आज प्रत्येक जिला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से महंगाई को रोकने के लिए आंदोलन कर रही है। डोईवाला में भी किसान सभा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। व बढ़ती हुई महंगाई को कम करने की मांग की। साथ ही कहा कि गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है, पर राज्य सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया। और मांग करी कि इस मंहगाई के दौर में पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये कुंटल किया जाए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।