अखाड़ा परिषद की मांग – अशोक सिंघल को भारत रत्न, पालघर काण्ड में सीबीआई जांच
हरिद्वार: संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है।
हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ 2021 को लेकर बुधवार को यहां के जूना अखाड़ा के प्रांगण में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों की अखाड़ा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में जिन प्रस्तावों को प्रमुख रूप से पास किया गया उनमें से प्रमुख रूप से महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग रही।
अखाड़ा परिषद ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही संतो के प्रतिनिधि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से इस बारे में मुलाकात करेंगे। इस मौके पर अखाड़ा परिषद ने कहा कि हरिद्वार में अगले साल होने वाला महाकुंभ अपने तय समय पर होगा और उस समय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही कुंभ का स्वरूप तय होगा।
अखाड़ा परिषद ने यह मांग भी की कि हरिद्वार में कुंभ कार्यों में तेजी लाई जाए और नए घाटों का नामकरण इष्ट देवों के नाम पर हो। अखाड़ा परिषद ने अखाड़ों को सरकार की ओर से मिलने वाली राशि के भी तत्काल भुगतान की मांग दोहराई।