Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी | जमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापन पर क्या बोले सांसद अजय भट्ट, जानें

करीब 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले जामरानी बांध के लिहाज़ से होने वाले विस्थापन काम मे देरी हो रही है।

 

हल्द्वानी | करीब 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले जमरानी बांध के लिहाज़ से होने वाले विस्थापन काम मे देरी हो रही है।

सांसद अजय भट्ट के मुताबिक़ जिस तेजी से विस्थापन होना चाहिये था वह नहीं हो पा रहा है, और यह सच है कि आधुनिक संसाधन होते हुए भी बिना विस्थापन के बांध का काम आगे नही बढ़ पायेगा, जो चिंता का विषय है।

सांसद अजय भट्ट के मुताबिक एडीबी की टीम को भी जमरानी आना था लेकिन कोविड की वजह से वह टीम भी नही आ पायी, लेकिन बांध के लिहाज़ से सारी स्वीकृति मिल चुकी हैं। आर्थिक हालातों के लिहाज़ से सांसद अजय भट्ट ने पीएम मोदी और जल संसाधन मंत्री को भी पत्र लिखा है, उम्मीद की जा रही है की जल्द ही बांध का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।