वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर जंगलों की आग बुझाने में जुटे
देहरादून | उत्तराखंड में वनों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर राज्य सरकार के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र द्वारा भेजे गए भारतीय वायुसेना के चौपर आग बुझाने के अभियान में जुट गए हैं. केंद्र द्वारा भेजे गए दोनों एयरफोर्स के चॉपर टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस अभियान में वन विभाग, फायर पुलिस और एयरफोर्स युद्ध स्तरपर कार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 68 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि इस फॉरेस्ट सीजन में 1376 वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है |
गेंहू की प्रति हैक्टेयर खरीद 30 कुन्तल से बढ़ाकर 45 कुन्तल की गई
[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]