Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Agnipath Scheme | विरोध पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर समीक्षा की मांग

1 min read
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर समीक्षा की मांग की है।
Agnipath Scheme | विरोध पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर समीक्षा की मांग

नई दिल्ली । अग्निपथ स्कीम का विरोध सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर समीक्षा की मांग की है। अर्जी में कहा गया है कि कमेटी का चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को बनाया जाना चाहिए। कमेटी की ओर से यह समीक्षा होनी चाहिए कि यह भर्ती स्कीम सेना और देश की सुरक्षा पर क्या असर डालेगी। इसके बाद ही इस लागू करने पर विचार होना चाहिए। इतना ही नहीं अर्जी में स्कीम के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की भी एसआईटी जांच की मांग की गई है।

दुःखद: नहीं रहे उत्तराखंड के युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल, सड़क हादसे में मौत

अर्जी में कहा गया है, कि सुप्रीम कोर्ट एसआईटी के गठन का आदेश जारी करे। यह कमेटी पता लगाए कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को कितना नुकसान पहुंचा है। बता दें कि अग्निपथ स्कीम का विरोध लगातार बढ़ रहा हैं, इसी कड़ी में शनिवार को आरजेडी ने बिहार में भारत बंद बुलाया है। इस बंद को एनडीए में शामिल दल ‘हम’ ने समर्थन किया है। इसके अलावा वीआईपी की ओर से भी सपोर्ट किया गया है। इसके चलते शनिवार सुबह से ही बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।

Agnipath Scheme | योजना पर प्रियंका और राहुल ने उठाये सवाल

इस बीच कांग्रेस ने ऐलान किया है, कि उसके सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के अन्य तमाम पदाधिकारी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले हैं। रविवार को कांग्रेस के नेता जुटने वाले हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने संयुक्त रोजगार समिति के प्रदर्शन के समर्थन का ऐलान किया है। जंतर मंतर पर यह प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि कई राज्यों में तो अग्निपथ स्कीम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में अब तक हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।