Nainital High Court के आदेश के बाद हॉफ का चार्ज लेने पहुंचे IFS राजीव भरतरी, ऑफिस की चाबी को लेकर हुआ घमासान
नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मंगलवार हॉफ का चार्ज लेने आए आइएफएस राजीव भरतरी वन मुख्यालय पहुंच गए, लेकिन इस दौरान कार्यालय में ताला लगा हुआ था।
आइएफएस राजीव भरतरी सुबह 10 बजे वन मुख्यालय पहुंच गए थे, जबकि आइएफएस विनोद सिंघल नहीं पहुंचे। हॉफ कार्यालय का ताला भी नहीं खुला था। भरतरी गेस्ट रूम में इंतजार करते रहे।
इस दौरान भरतरी और सिंघल के स्टाफ में कार्यालय की चाबी को लेकर घमासान हो गया। चाबी न मिलने से भरतरी चार्ज नहीं ले पा रहे हैं।