Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चुनाव के बाद 150 रुपये लीटर तक हो सकते है पेट्रोल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गए हैं। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम 125 डालर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं
पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली |  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गए हैं। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम 125 डालर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं। पिछले 4 माह से भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी अथवा वृद्धि नहीं की गई है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने डीजल पेट्रोल के दामों को स्थिर रखा है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि चुनाव के बाद 125 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल का दाम हर हालत में होगा वहीं रूस और यूक्रेन के बीच यदि इसी तरीके का तनाव रहा तो पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर भी बिक सकता है।उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड गोवा तथा मणिपुर विधानसभा के चुनाव को देखते हुए तेल कंपनियों ने पिछले 3 महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे आयल के दामों में होने वाली घट बढ़ को ध्यान में रखते हुए कीमतों को नियंत्रित नहीं किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 3 माह में 65 से 70 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल अब 90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। चुनाव के समाप्त होने के बाद भारत में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी वृद्धि के संकेत मिलने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल के आयात और रुपए की मूल्य कम होने के कारण पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी वृद्धि होगी ।सूत्रों की माने तो अर्थव्यवस्था को देखते हुए भारत सरकार अब कोरोना संकट से राम राम करते हुए अब इसे निजी क्षेत्र के लिए खोल देगी ताकि वैक्सीन और कोबिड बीमारी के इलाज को लेकर सरकारी स्तर के खर्च को कम से कम किया जा सके।