उधमसिंहनगर में अवैध खनन पर प्रसाशन की छापेमारी
उधमसिंहनगर| प्रसाशन के लाख दावों के बाद भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। आय दिन खनन माफिया नियमो को ताक में रखकर अवैध खनन करने में जुटे है। एक ऐसा ही मामला जसपुर के ग्राम राजपुर में उस बक्त सामने आया जब अवैध खनन पर प्रसाशन ने छापेमारी की और उप जिलाधकारी काशीपुर आकांशा वर्मा ने अवैध खनन पर लगाम कसते हुए नजर आई।
मामला जसपुर के ग्राम राजपुर का है, जंहा खनन माफियाओं ने खनन की जिले से परमिशन तो ली मगर सही समय पर सरकारी राजस्व नही जमा किया और खनन शुरू कर दिया जिसके बाद जसपुर राजस्व विभाग की टीम के साथ साथ उपजिलाधिकारी काशीपुर भी मौके पर पहुँच गई और जसपुर राजस्व विभाग को जमकर फटकार भी लगाई। वही उपजिलाधिकारी काशीपुर आकांशा वर्मा ने बताया कि इनके द्वारा अनुमति ली गई थी लेकिन जो जो नियम शर्ते अनुमति में दी गई है उनका अनुपालन नही किया गया जिसके बाद खनन को रोक दिया गया है ओर निरस्त कर दिया गया है और पेनल्टी वसूल की जाएगी।