December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस के नेताओं पर हुआ मुकदमा दर्ज – जानें क्या है मामला

प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न लगे होने के कारण प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के चलते उन के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज कर दिए।

 

देहरादून: जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध उस वक़्त मुकदमा दर्ज कर लिया जब डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वे प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न लगे होने के कारण प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के चलते उन के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज कर दिए।

इस पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने त्रिवेन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है। ये सरकार मुकदमे दर्ज करके हमारी आवाज को दबाना चाहती है लेकिन कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी।