February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अधीर रंजन का ममता पर आरोप, नंदीग्राम गोलीकांड के जिम्मेदारों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा

ममता पर लगा आरोप, नंदीग्राम गोलीकांड के जिम्मेदारों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा

कोलकाता| पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि 2007 में नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण रोधी आंदोलन में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार कितने लोगों को 14 साल बीतने के बाद गिरफ्तार किया गया और सजा दी गई है। चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि नंदीग्राम आंदोलन राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है और उसने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का 2011 का विधानसभा चुनाव जीतने का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने पूछा, ‘बहरहाल, क्या नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय मिल गया है? क्या टीएमसी सरकार ने किसानों पर गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की पहल की? क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया या सजा दी गई?’ गौरतलब है कि टीएमसी 10 नवंबर को नंदीग्राम दिवस के रूप में मनाती है।