December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई तेज़

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आज शंकर आश्रम चौक से ऋषिकुल चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया।

 

हरिद्वार | प्रशासन के लाख चेताने के बावजूद भी हरिद्वार के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन सख्ती करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।

अगले महीने से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। ऐसे में मुख्य सड़कों पर पसरा अतिक्रमण यातायात और लोगों की आवाजाही में बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आज शंकर आश्रम चौक से ऋषिकुल चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से बनी दुकानें, झोपड़ियां प्रशासन की टीम ने हटाई।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को पहले से ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी जा रही थी। नहीं मानने वालों पर आज कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी रहेगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]