एबीवीपी ने किया महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन

पौड़ी | जिला मुख्यालय पौड़ी में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हर की पौड़ी पर खुदाई में निकलीं प्राचीन पैड़ियाँ, दुर्लभ लिपि है अंकित
एबीवीपी के विभाग संयोजक नीतीश रावत ने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने अर्णव गोस्वामी के खिलाफ अरेस्टिंग की है इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी पार्टियों से एकजुट होकर अर्णव में समर्थन में आने की बात कही है।
पौड़ी | अब मशरूम की खेती के लिए मिल सकेगा सस्ता, अच्छा बीज
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा देश के चौथे स्तंभ को खंडित किया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि अगर महाराष्ट्र सरकार द्वारा जल्द ही निजी चैनल मालिक अर्णव गोस्वामी के खिलाफ की गई एफआईआर को वापस नहीं लिया जाता तो देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पौड़ी | पुलिस ने हटाया बाज़ारों में अनावश्यक अतिक्रमण
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री विभाग पृथ्वी राणा, विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा, जिला संगठन मंत्री शाश्वत खंडूरी, विभाग संयोजक नितिन रावत, वस्त्र खंडूरी, वृश्चिक अस्वाल, मोहित रावत रावत, अनिरुद्ध, आयुष मौजूद रहे।