Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एबीवीपी ने किया पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, पत्रकारों का सम्मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 72वें स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों और पत्रकारों को सम्मानित किया।

 

एबीवीपी ने किया पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, पत्रकारों का सम्मानपौड़ी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 72वें स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों और पत्रकारों को सम्मानित किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों व पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए।

वहीं स्थापना दिवस पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता अब तक 15 यूनिट रक्त दान भी कर चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जूस पिलाया। पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का कार्यालयों में जाकर पुष्प वंदन किया।

विभाग संयोजक नितिन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस व पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। जहां पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभाई वहीं पत्रकारों ने अफवाहों से बचाते हुए स्पष्ट व सही जानकारियां उपलब्ध कराई।

प्रांत एसएफडी प्रमुख आरशी कुरेशी ने कहा कि पत्रकारों व पुलिसकर्मियों ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान अहम भूमका निभाई है। कार्यकर्ताओं ने शहीदी स्मारक पर सफाई अभियान भी चलाया।