देहरादून: आईएसबीटी पर फंसे लगभग 100 मजदूर
पिछले 10-12 दिनों से फंसे ये मजदूर देहरादून के आईएसबीटी पर अब प्रशासन से उम्मीद लगाये हैं कि शायद कोई उन को भी इस कोरोना के कहर से और भूख से बचा ले।
देहरादून: जहाँ देश इस समय एक बेहद नाज़ुक स्थिति से गुज़र रहा है, ये स्थिति सब के लिए एक सी नहीं है। घर बैठे जहाँ लोगों को सुविधाओं में भी दिक्कत हो रही है, वहीं उनका सोचिये जो जानते भी नहीं, कि कब अपनों तक पहुँच सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आये ये दिहाड़ी पर काम करने वाले लगभग 100 की तादाद में मदद की उम्मीद लगाये इंतज़ार कर रहे हैं और लोग चाह कर भी घर नहीं पहुँच पा रहे हैं। पिछले 10-12 दिनों से फंसे ये मजदूर देहरादून के आईएसबीटी पर अब प्रशासन से उम्मीद लगाये हैं कि शायद कोई उन को भी इस कोरोना के कहर से और भूख से बचा ले।