आप कार्यकर्ताओं ने किया सीएम आवास कूच
देहरादून| ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा फ्री बिजली देने की घोषणा सरकार के लिए अब सर दर्द साबित हो रही है 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज दिलाराम चौक पर एकत्रित होकर सीएम आवास कूच किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फ्री बिजली फ्री बिजली के नारे लगाएं उत्तराखंड में अपना वजूद तलाश रही आम आदमी पार्टी को फ्री बिजली योजना ने जमीन तलाशने का मौका दे दिया है |
दरअसल प्रदेश भर में बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद धामी सरकार में ऊर्जा मंत्री बने हरक सिंह रावत के 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा ने आम आदमी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया है |
दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार है और दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना ने आम आदमी पार्टी के लिए संजीवनी का काम कर रही है ऐसे में आम आदमी पार्टी भी भाजपा, कांग्रेस के बीच में तीसरे दल के रूप में अपने आप को स्थापित करना चाहती है |
लिहाजा फ्री बिजली योजना को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने आज जोरदार प्रदर्शन किया मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मैं मातृभूमि के लिए पहले लड़ा अब समय आ गया है कि देवभूमि के लिए लड़ा जाए।