आप कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया युवा संवाद कार्यक्रम
धनोल्टी | विधानसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने युवा संवाद कार्यक्रम में यूथ का फोकस में रखते हुए उनके समस्याओं को पूछा। कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर जीरो पर है। निजी स्कूलों में छात्र संख्या दिन प्रतिदिन गिर रही है।
रविवार को थत्यूड़ में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने युवाओं की हर उस बात को छुआ जिसकी आज जरूरत है। कहा राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को छला है। पलायन के लिए कोई कारगर नीति नहीं है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है। क्यों न दिल्ली की तर्ज पर यहां भी मोहल्ला क्लनीकि खुलें। कहा उनके नेतृत्व मे यूथ फाउंडेशन के माध्यम से आठ प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
अब युवतियों के लिए भी अलग से प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। ताकि पहाड़ की बेटियां भी सेना की हिस्सा बनें। जौनपुर में जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। पर्यटन से ही पलायन को रोक सकते हैं। टिहरी झील में हजारों को स्वरोजगार मिल सकता है। कहा निम उत्तरकाशी के रूप में उन्होंने केदारपुरी का संवारा था, अब यूथ का साथ मिला तो आप पार्टी के माध्यम से उत्तराखंड को भी संवारेंगे। युवाओं ने उनसे सवाल-जवाब भी किए।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]