आप पार्टी का आरोप, वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे धामी
देहरादून । विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी से ठीक एक दिन पहले नया विवाद सामने आ गया है।आप प्रत्याशी एसएस कलेर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इसका वीडियो आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड ने अपने ट्वीटर एकाउंट में भी पोस्ट किया है। हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।
https://twitter.com/ColAjayKothiyal/status/1492818105839411203?s=20&t=34-5LJCA2-O1snG80mrdpA
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले रविवार को खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ।
पूरी सरकारी मशनरी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को आप कार्यकर्ताओं का जमकर विरोध झेलना पड़ा। आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सीएम धामी वोटरों को लुभाने के लिए उन्हें रुपये बांट रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सीएम धामी लोगों को पैसे बांटते हुए बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
सीएम धामी कैमरा बंद करने की बात भी कह रहे हैं।
पुलिस की मौजूदगी के बीच कलेर और धामी के बीच तीखी नोक झोंक भी हई। आप कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
संविधान की शपथ लेकर सत्ता में बैठे @pushkardhami संविधान को रौंदने में लगे हैं।
पहले मतदाताओं को पैसे बांटते पकड़े गए, अब @sskaleraap जी ने उनका साड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है।@ECISVEEP व @UttarakhandCEO नींद से जागकर मामले का तत्काल संज्ञान लें। pic.twitter.com/Od7hRK7ybg
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) February 13, 2022