आप विधायक प्रवीण कुमार पहुँचे हरिद्वार
हरिद्वार | उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी जोरों पर है। उत्तराखंड की हर विधानसभा में दिल्ली से आये आप नेता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे है।
इसी क्रम में दिल्ली में आप विधायक प्रवीण कुमार हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने जिले की रानीपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया।
इस दौरान आप विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, उत्तराखंड में बीजेपी और काँग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शासन तो किया लेकिन यहाँ विकास नही किया, इसलिए आम आदमी पार्टी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार भी बनायेगी।
उन्होंने ये भी कहा कि भले ही दिल्ली और उत्तराखंड में भौगोलिक परिस्थितियों में अन्तर हो लेकिन सरकार बनने के बाद यहाँ शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और पलायन को रोकेंगे और यहाँ भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]