September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आप,कांग्रेस के लोगों ने भाजपा और ट्रस्ट का विरोध करने पर दो करोड़ का आफर दिया: परमहंस दास

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने आप पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाकर कहा कि उन्हें ट्रस्ट व बीजेपी का विरोध करने के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया गया।

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट जमीन विवाद पर सियासत थम नहीं रही है, जहां आम आदमी पार्टी, समाजवादी और कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। वहीं, योगी सरकार के मंत्री भी ताबड़तोड़ पलटवार करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इस बीच तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने आप पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाकर कहा कि उन्हें ट्रस्ट व बीजेपी का विरोध करने के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया गया।

महंत परमहंस दास ने एक पत्र जारी कर कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन खरीद में घोटाला नहीं बल्कि आरोप राजनीतिक षड्यंत्र का एक हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाकर कहा कि गुरुवार की सुबह सात बजे दो व्यक्ति पहुंचे और मुझे ट्रस्ट और बीजेपी का विरोध करने के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि शकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने खरीद लिया है। अब उनके अनुयाई ट्रस्ट और बीजेपी के विरोध में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं नहीं माना, तब मुझसे कहा गया कि आप और कांग्रेस की जीत पर प्रदेश का मुख्यमंत्री आपको ही बनाया जाएगा। जब मैंने कहा कि मैं एक संत हूं और राष्ट्रहित सर्वोपरि है,तब वे दोनों व्यक्ति चले गए। दोनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द्वारा भेजे गए थे।

गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर हंगामा होने पर साधु-संत भी सामने आने लगे हैं। शारदा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी और रामालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ट्रस्ट को सीधे तौर पर कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर ट्रस्ट बनाया गया है इसलिए उसका उद्देश्य श्रीराम के आदर्शों की स्थापना है। इस विवाद पर शीघ्र से शीघ्र निष्पक्ष लोगों की जांच कमेटी बनाकर जिन लोगों पर आरोप लगा है जांच की सच्चाई सामने आने तक उन्हें हर तरह के दायित्व से मुक्त कर दिया जाए। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि कोई बंद आंखों वाला भी देखेगा,तब दो मिनट पहले कोई चीज दो करोड़ की होती है और आठ मिनट बाद आठ करोड़ की हो जाती है, यह नहीं हो सकता।लेकिन आपने कर के दिखा दिया है और आप कहते हैं एकदम सही है। आपको जांच से भागना नहीं चाहिए। उन्होंने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और ट्रस्टी अनिल मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने गवाही दी है जिन्होंने रजिस्ट्री कराई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *