आँचल अमृत योजना को किया गया पुनः प्रारम्भ ।
देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग और उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के समन्वित प्रयास से मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के विशिष्ट आतिथ्य में मुख्य मंत्री आँचल अमृत योजना को पुनः प्रारम्भ किया गया। इस दौरान सांकेतिक रूप से 11 बच्चों को मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री ने दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण जहां पूरा विश्व प्रभावित हुआ वहां सरकार के कार्यों एवं योजनाओं का प्रभावित होना लाज़मी है। लेकिन कोविड के विरुद्ध सुरक्षित वातावरण बनाने की पुरजोर कोशिश के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है। वहीं सभी घोषणाओं को क्रियान्वित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुनिश्चित करने के लिए आँचल अमृत योजना के पुनः संचालन के लिए 18 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया गया है।