Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आम आदमी पार्टी की सीमांत के युवाओं में बढ़ने लगी पैठ

विनोद कपरवांण का कहना है की मंदिर, मस्जिद के मसले से पहले है सीमांत छेत्र और यहाँ के गाँवो का रोजगार

जोशीमठ | आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाअध्यक्ष विनोद कपरवांण का कहना है की मंदिर, मस्जिद के मसले से पहले है सीमांत छेत्र और गाँवो के लोगों का रोजगार,  विकास सिर्फ भगवान के नारे लगाने से नही होगा| जो इन दिनों जोशीमठ छेत्र के विश्व सांस्कृतिक धरोहर स्थल और रम्माँण गाँव सलुड डुंगरा, सेलंग, पैनी गाँव के जन भ्रमण कार्यक्रम में ब्यस्त है| वर्ष 2022 के चुनावी रण पर अभी से अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए सूबे की आखिरी सीमांत बद्रीनाथ विधान सभा के जोशीमठ छेत्र में इन दिनों आम आदमी पार्टी सहित तमाम अन्य राजनेतिक पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्य कर्ताओ नें अपना डेरा डाला हुआ है|

ऐसे में आम आदमी पार्टी भी इन दिनों अपने “300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड” सहित अन्य विजन को लेकर सीमांत छेत्र जोशीमठ के नगर छेत्र से लेकर दूर दराज गाँव में जनता के बीच जाकर आम आदमी पार्टी के विजन 2022 को सफल बनाने की कोशिस में जुटीं है, आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण के नेतृत्व में सीमांत के सेलगं,सलुड डुंगरी ग्राम सभा में दर्जनों लोगों ने रामायण मंदिर प्रांगण में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *