November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल की सेना में चुने डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल के साथ कड़ी करी अपनी सेना

देहरादून| आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की सेना के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, एमबीए प्रत्याशियों को चुना है। पार्टी अभी तक प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 42 के नामों की घोषणा की गई है।

पार्टी का दावा है कि जमीनी स्तर पर सर्वे के साथ ही दावेदारों के बायोडाटा का अध्ययन करने के बाद आप ने प्रत्याशियों की घोषणा की है।सबसे पहले सीएम प्रत्याशी के तौर पर कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी अब प्रत्याशियों के चयन और घोषणा के मामले में भी भाजपा-कांग्रेस से आगे नजर आ रही है।

पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद मंगलवार को 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इन सभी प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता को देखें तो एक-दो को छोड़कर सभी ग्रेजुएट हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई प्रत्याशी तो ग्रेजुएट नहीं बल्कि पीएचडी धारक, एलएलबी पास, इंजीनियर और शिक्षक भी हैं।

आप की प्रत्याशी सुमंत तिवारी बीएड धारक हैं। त्रिलोक सिंह नेगी इंजीनियर हैं। अमेंद्र बिष्ट बीकॉम धारक, नवीन पिरशाली एमबीए धारक, डिंपल सिंह एलएलबी पास हैं।इसके अलावा रविंद्र आनंद बीकॉम धारक, शादाब आलम इंजीनियर, प्रकाश चंद उपाध्याय पूर्व लेक्चरर हैं, जिन्होंने एमएड, एलएलबी पास की हुई है। अमित जोशी इंजीनियर, भूपेश उपाध्याय बीबीए धारक हैं। राजेश बिष्ट और शिशुपाल सिंह रावत शिक्षाविद् हैं। सागर पांडेय एमबीए, भुवन चंद आर्य डॉक्टरेट हैं। इसके अलावा बाकी प्रत्याशी भी कम से कम बीए, बीएससी, बीकॉम धारक हैं।