December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: आम आदमी पार्टी के संगठन की बैठक

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने सितारगंज विधानसभा में पहुँचकर पार्टी को मजबूत करने को लेकर शनिवार को संगठन की बैठक की।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने सितारगंज विधानसभा में पहुँचकर पार्टी को मजबूत करने को लेकर शनिवार को संगठन की बैठक की। उनका कहना था उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी के 70 विधानसभा प्रभारी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में हर विधानसभा में जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो विकास कार्य दिल्ली में कराए हैं उसी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है क्योंकि उत्तराखंड के लोग भी अब परिवर्तन चाहते है।

आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी आज सितारगंज व नानकमत्ता विधानसभा के बूथों पर अतिशीघ्र बूथ प्रभारी बनाने तथा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 सदस्य बनाने को लेकर संगठन की बैठककर निर्देश दिए है।