December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आम आदमी पार्टी ने जलाया ‘एक दिया मृतक किसानों के नाम’

आम आदमी पार्टी ने डोईवाला चौक पर दिया जला कर दी मृतक किसानों को श्रद्धांजलि ।

देहरादून| आम आदमी पार्टी ने डोईवाला चौक पर दीपावली महापर्व के अवसर पर ‘एक दिया मृतक किसानों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें किसान आंदोलन में अब तक शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए दीपक जलाए गए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते इस वर्ष कितने ही घरों के चिराग बुझ गये हैं। सैकड़ों किसानों के घरों में इस वर्ष दीपावली नहीं मनाई गयी, उन सभी शहीद अन्नदाता किसानों को दीप प्रज्वलित कर आम आदमी पार्टी दीपावली के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उन्होंने केन्द्र सरकार से यह मांग कि की 3 किसान विरोधी काले कानून रद्द कर किसानों को दीपावली का तोहफा दे। तीनों काले कानून रद्द होना ही उन किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।