November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार के लक्सर में दो तमंचे-कारतूस के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, साथी हुआ फरार

हरिद्वार के लक्सर में दो तमंचे-कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, साथी हुआ फरार

लक्सर, हरिद्वार| कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोका और पूछताछ कर उनकी जामा तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के पास से दो देसी तमंचे एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय समक्ष पेश किया और फरार दूसरे साथी की तलाश आरंभ कर दी है।

‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पयेवेक्षण में क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाते जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए चौकी रायसी पुलिस कॉन्स्टेबल अनिल व अवनेश राणा ने मुखबिर की सूचना पर की दो व्यक्ति हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

तुरंत कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान नंदपुर तिराहे के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। इनमें से एक व्यक्ति जिसकी कमर में एक तमंचा लगा हुआ था पकड़ा गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद भी भागने में कामयाब रहा। लेकिन भागते समय उसका तमंचा सड़क पर गिर गया जो पुलिस द्वारा उठा लिया गया।

दोनों बरामद तमंचे 315 बोर कारतूस से भरे हुए थे। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान चार कारतूस और बरामद हुए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी कुड़ी भगवानपुर बताया और फरार साथी व्यक्ति का नाम अरुण पुत्र प्रताप निवासी कलसिया बताया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार सौरभ कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया जबकि फरार अरुण की तलाश आरंभ कर दी है।