December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चुनाव से कुछ दिन पहले हरीश रावत को बदलनी पड़ी सीट

उत्तराखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव  के लिए कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट  जारी कर दी है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है

 

नई दिल्ली | उत्तराखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव  के लिए कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट  जारी कर दी है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है।कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में हरीश रावत  का विधान सभा क्षेत्र बदल दिया गया है, जो पहले घोषित किया गया था। हरीश रावत को पहले नैनीताल जिले की रामनगर विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।

अब वह नैनीताल जिले की ही लाल कुआं सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले इस सीट पर संध्या डालाकोटी को टिकट मिला था। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने रामनगर से हरीश रावत की उम्मीदवारी का विरोध किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया.