December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गंग नहर में आत्महत्या करने वालो पर पैनी नज़र

गंगनहर में बढ़ रही डूबने की घटनाओं को देखते हुए सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

 रुड़की | रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में बढ़ रही डूबने की घटनाओं को देखते हुए सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पर बने पुलों का निरीक्षण भी किया।

बता दें कि रुड़की में गंगनहर पुलों से छलांग लगाकर आत्महत्या की घटनाओं पर पुलिस अब अंकुश लगाने जा रही है, इसी के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सोलानी पार्क स्थित बने पुलों का निरीक्षण किया, वहीं पुलिस के पास पिछले समय में कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिन्होंने खुद ही गंगनहर में कूदकर अपनी जान दी है, लेकिन उनके परिजन किसी अन्य व्यक्ति या फिर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर उनपर आरोप लगाने का काम किया हैं। वहीं पुलों पर कैमरे लगने के बाद अगर कोई गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करेगा तो सच्चाई कैमरों में कैद हो जाएगी।

वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आज सोलानी पार्क स्थित बने पुलों का निरीक्षण किया गया है, गंगनहर के पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे गंगनहर में कूदकर जान देने वालों और अन्य घटनाओं पर भी नजर रखी जाएगी।