पौड़ी के एक गाँव में किशोरी से दुष्कर्म की घटना का मामला आया सामने
पौड़ी| पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर गांव के ही आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पौड़ी के राजस्व क्षेत्र स्थित गांव की एक किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाए। जहां डाक्टरों ने किशोरी को सात हफ्ते की गर्भवती बताया। इसके बाद किशोरी ने अपने माता-पिता को घटना की आपबीती सुनाई। किशोरी ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस में आरोपी के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म की तहरीर दी। राजस्व उप निरीक्षक सतेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि युवक भी नाबालिग बताया जा रहा है लेकिन उसकी उम्र की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है।