February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर | उपजिलाधिकारी कार्यालय में आमजन के लिए कोरोना जांच

उपजिलाधिकारी कार्यालय में दूर दराज़ से आने वाले सभी लोगों की मुफ्त में कोरोना जांच करायी जा रही है।

 

भगवानपुर | भगवानपुर तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में दूर दराज़ से आने वाले सभी लोगों की मुफ्त में कोरोना जांच करायी जा रही है।

भगवानपुर | गाँव मे घुसे तीन गुलदार हुए सीसीटीवी में कैद

उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडेय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी व अपने परिवार वालों की कोरोना जांच करवाएं ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी पर अंकुश लग सके।

हरिद्वार | कुंभ में तैयारी कई नई ट्रेनें चलाने की

उपजिलाधिकारी ने ये भी जानकारी दी की स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुँच कर कोरोना का टेस्ट करती है। लेकिन कई बार पाया गया है कि ग्रामीण अपने कार्यों के लिए तहसील गए होते हैं जिसके चलते बहुत से ग्रामीणों का टेस्ट नहीं हो पाता है। इस ही कारण से अब दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में ही कोरोना का टेस्ट कराया जा रहा है।

हरिद्वार में नाला ख़ुदाई करते हुए हुआ बड़ा हादसा

भगवानपुर: ज़हर उगलती फैक्टरियों से धुंआ लेने को मजबूर आमजन