November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

12 सालों से भीख मांगती डबल एमए हंसी से मिलने पहुंची रेखा आर्य

रेखा आर्य ने हंसी को सरकार की तरफ से महिला विकास विभाग में नौकरी और आवास देने का ऑफर दिया।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा हरिद्वार पहुंची जहाँ उन्होंने सोशल मीडिया से चर्चा में आई बदहाल जीवन जी रही डबल एमए डिग्री धारक महिला से मुलाकात की। कुमाऊं यूनिवर्सिटी की छात्र नेता रहीं हंसी प्रहरी 12 सालों से हरिद्वार में भीख मांगकर अपना पेट भरने का काम तो कर ही रही है बल्कि अपने बेटे को भी पढ़ा लिखा रही है।

मामला संज्ञान में आने पर हरिद्वार पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने हंसी से एक घंटे बातचीत की और उन्हें सरकार की तरफ से महिला विकास विभाग में नौकरी और आवास देने का ऑफर दिया। इतना ही नहीं रेखा आर्य ने हंसी की कॉउंसलिंग कराने और उसकी इस हालत के पीछे जिम्मेदार लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

वहीं हंसी ने रेखा आर्य द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार करने के लिए एक दिन का समय माँगा। आपको बता दे कि हंसी प्रहरी ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय से डबल एमए किया है और वो छात्र संघ की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। लेकिन किस्मत ने ऐसा रुख बदला की अब वो हरिद्वार में खानाबदोश का जीवन गुजार रही हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के बाद अब उन्हें कई समाजसेवी संगठनो के साथ ही सरकार की तरफ से भी मदद करने का भरोसा मिला है।