पश्चिमी नयार पर बना मोटर पुल सुर्खियों में, शुभारम्भ को लेकर खड़ा विवाद
[sp_wpcarousel id=”9892″]
पौड़ी | पौड़ी के पाबौ विकासखंड के मुसागली में पश्चिमी नयार पर बना मोटर पुल सुर्खियों में आ गया है। पुल के एप्रोच मार्ग का डामरीकरण कार्य होना बाकी है, बावजूद इसके पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने पाबौ ब्लॉक प्रमुख डॉo रजनी रावत के हाथों नारियल तुड़वाकर इसका शुभारंभ कर दिया।
पुल के शुभारंभ पर अब विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने जिस पुल का शुभारंभ किया अभी उसके एप्रोच मार्ग का डामरीकरण कार्य शेष है। सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष खंडूड़ी, ब्लॉक प्रमुख डॉo रजनी रावत का काफिला यहां से गुजरा। इस दौरान गणेश गोदियाल ने डॉo रजनी रावत के हाथों नारियल फुड़वाकर पुल का शुभारंभ कर दिया।
दीवाली के बाद मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल से रहेगा गुलज़ार पौड़ी
गोदियाल ने कहा कि इस पुल की स्वीकृति कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के दौरान मिली थी। पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि पुल का शुभारंभ मेरे हाथों हो।
हरिद्वार | स्कूल खुलने से पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए सफाई के सख्त निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉo धन सिंह रावत ने कहा कि फर्जी कांग्रेस फर्जी कार्याें के अलावा कुछ नहीं कर सकती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीएम गुप्ता ने कहा कि पुल के एप्रोच मार्ग निर्माण का कार्य शेष है। उनका प्रयास है कि इसी माह के अंत तक पुल का उद्घाटन किया जाए।