भगवानपुर के इस गाँव में उपकेन्द्र का नहीं कोई लाभ
भगवानपुर | केंद्र सरकार योजनायें बनाती है ताकि उनका सीधा-सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुँच सके, अलबत्ता वो तमाम योजनायें धरातल पर पहुँचते-पहुँचते भ्रष्टाचार की दहलीज़ तक पहुँच जाती है।
भगवानपुर विकासखण्ड का हालूमजरा गांव मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। इस गांव में लाखों की रकम लगा कर उपकेंद्र तो बना दिया गया लेकिन लगभग नौ साल बीत चुके हैं, पर आज भी यहाँ कोई एएनएम नहीं बैठती है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये उपकेन्द्र गाँव से दूर जंगल में बनाया गया है जिस वजह से एएनएम गांव के किसी भी मकान में बैठ कर नौकरी करती हैं। गाँव से दूर इस उपकेन्द्र में जाना नामुमकिन है।
चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर मेजर मनोज गुप्ता से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है और वो जल्द ही इस मामले का संज्ञान लेकर इस पर आवश्यक कदम उठाएंगे।