70 साल पुराने सेंट मेरी अस्पताल को खोलने के लिए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: प्रेम सिंह
मसूरी | मसूरी में शहर कांग्रेस ने राजकीय सेंट मेरी अस्पताल खोलने की मांग को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अस्पताल न खोला गया तो आंदोलन किया जायेगा।
शहर कांग्रेस ने राजकीय सेंट मेरी चिकित्सालय जाकर अस्पताल को खोलने की मांग को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन किया। उसके बाद एसडीएम को नायब तहसीलदार जसपाल राणा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि राजकीय सेंट मेरी अस्पताल 70 वर्ष पुराना है लेकिन उसे जर्जर होने के नाम पर बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता व पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ लेने में परेशानी हो रही है व जनता में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।