December 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: पुलिस परेड पर कोरोना का असर

21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस व 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस की परेड होनी है। 

 

देहरादून | कोरोना महामारी के चलते पुलिस विभाग में होने वाली परेड पर भी असर देखने को मिल रहा है। इस बार होने वाली परेड में गेस्ट की संख्या भी सीमित होगी। साथ ही इस बार परेड के दौरान होने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी देखने को नही मिलेंगे।

परेड में सोशियल डिस्टेंस के साथ सेनेटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। आपको बता दें कि अक्टूबर और नवम्बर में पुलिस विभाग की अहम परेड होती है जिसमें 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस की परेड होनी है।

इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कई अहम परिवर्तन देखने को मिलेंगे जिनकी तैयारियां पुलिस लाइन में अभी से शुरू हो गयी है। वहीं एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इन सभी परेडों की मोनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जा रही है।