Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की: जॉइन्ट मजिस्ट्रेट का औचक निरीक्षण

मंगलौर के एफसीआई के गोदाम पर रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने अचानक पहुँच कर सभी रिकॉर्ड खंगाले और जानकारी ली।

 

रुड़की | रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल अब काफी सक्रिय हो चली है जिसको लेकर आये दिन जगह-जगह औचक निरीक्षण व छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। आज मंगलौर के एफसीआई के गोदाम पर भी उन्होंने अचानक पहुँच कर सभी रिकॉर्ड खंगाले और जानकारी ली।

पिछले कई दिनों से जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नामामि बंसल गुड़ मंडी तो कभी नवीन मंडी पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं भी पाई गयीं है। इसी कड़ी में आज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अचानक मंगलौर गुड़ मंडी स्थित एफसीआई के गोदाम पर भी पहुँची और धान की खरीदारी को लेकर एफसीआई के अधिकारी से जानकारी ली और पूरा रिकॉर्ड भी चेक किया।

मौके पर पहुँची जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आज उनका औचक निरीक्षण था और उन्होंने सभी कागज़ात चेक किये और मौखिक जानकारी भी ली जिसमे सब कुछ सही पाया गया।