February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हाथरस गैंगरेप | भगवानपुर में निकला कैंडल मार्च

हाथरस में हुए जघन्य अपराध की निन्दा करते हुए कैंडल मार्च निकालकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की  गई। 

भगवानपुर | हाथरस में हुए जघन्य अपराध की निन्दा करते हुए गुरुवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मृतक मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की  गई।

कांग्रेस प्रदेश सचिव तथा भगवानपुर विधायक के पुत्र अभिषेक राकेश के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने कहा कि जिस प्रकार से हाथरस में इन दरिंदो ने अपनी दरिंदगी का परिचय दिया है वो बहुत ही निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए चाहिए। उन्होंने मांग की कि सभी दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाकर जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये को मोदी जी कहते फिरते है ना कि सत्तर साल में ये नहीं हुआ वो नहीं हुआ, लेकिन मोदी जी कांग्रेस के सत्तर साल के कार्यकाल में इस प्रकार से किसी बेटी की इज्जत की धज्जियां नहीं उड़ी।

उन्होंने सभी भारतीयों से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाए तथा आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलवाने की मांग करें।