February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्या 15 अक्टूबर से खुल सकते है स्कूल?

कैबिनेट में विचार के बाद 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है।

देहरादून | उत्तराखंड में 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जा सकते हैं। इसको लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि लॉकडाउन  के बाद से स्कूल बंद है जिसकी वजह से स्कूली छात्रों की पढ़ाई का खासा नुकसान हो रहा है। कई बार अभिभावक स्कूल खोलने को कह चुके हैं लेकिन सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि अभी तक स्कूल खोले नहीं गए हैं।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती

हालांकि अब स्कूल खोलने को लेकर सरकार पहल करने जा रही है। इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वह बात करें और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगे कि प्रदेश के हालात कैसे हैं और क्या स्कूल खोले जा सकते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश हुए होम आइसोलेट

जिला अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले को कैबिनेट में लाया जाएगा और कैबिनेट में विचार के बाद 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है।