सोशल मीडिया पर छा रहे विभिन्न चैलेंज – रहें सावधान!
पौड़ी | सोशल मीडिया पर कुछ दिन से विभिन्न चैलेंज चल रहे है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सोच समझ कर पोस्ट करने की सलाह दी है। सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस प्रकार के चैंलेज की शुरुआत कहा से हो रही है और कौन इनकी शुरुआत कर रहा है, बावजूद इसके सभी यूजर्स अपने निजी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी सांझा करने से पहले प्रमाणिकता की जानकारी जरूर जुटाएं। इन बातों की शुरुआत कहां से हुई इसकी जानकारी होनी भी जरूरी है। यदि ये चैलेंज मात्र एक मजाक है तो इसे मजाक के रूप में देखा जा सकता है लेकिन भविष्य में इस तरह की व्यक्तिगत फोटो के गलत प्रयोग भी हो सकते है।
सीओ पौड़ी ने बताया कि साइबर क्राइम का मूल स्रोत सोशल मीडिया ही है और साइबर ठग यहीं से जानकारी जुटा कर घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि इस तरफ के चैलेंज से बचे और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियों को सांझा न करें।
#CoupleChallenge पर फोटो अपलोड करना हो सकता है घातक
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कपल चैलेंस, मदर चैलेंज, फैमिली चैलेंज इत्यादि में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा करते हैं, जिससे साइबर अपराधियों द्वारा उसका अनुचित लाभ उठाये जाने की संभावना बढ़ जाती है। कृपया ऐसे चैलेंज से बचें। pic.twitter.com/9PZi6BizwY
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 26, 2020
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 28, 2020
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 28, 2020