Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम रावत कल पहुंचेंगे पौड़ी

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंच रहे हैं।

तस्वीर मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से साभार

तस्वीर मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से साभार

पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्रान्तर्गत स्थान घण्डियाल आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे तथा जनपद मुख्यालय पौड़ी के विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री टीएनवीएसई ग्रुप द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलट प्रोजेक्ट का निरीक्षण तथा किनवा की बुआई एवं स्वावलंबन स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का निरीक्षण एवं प्रवासियों/किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त सीएम रावत विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को तैनात करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्होंने तैनात किए गए समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास, प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डा० धन सिह रावत भी उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।