Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित, बाज़ार सहित गांव सील

पौड़ी मे कोरोना संक्रमण के मामले थम नही रहे हैं। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए 3 दिनों के लिये अपर बाजार को सील कर दिया है।

पौड़ी: पौड़ी मे कोरोना संक्रमण के मामले थम नही रहे हैं। यहां बढते कोरोना संक्रमण की चपेट में इस बार एक सब्जी व्यापारी आया है जिससे शहर में हडकंप मच गया है। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए 3 दिनों के लिये अपर बाजार को सील कर दिया है। अगले 3 दिनों तक बाजार में सैनेटाईज़र का छिड़काव करने के बाद ही बाजार को आम जन के खोला जायेगा।

इसके साथ ही प्रशासन ने 14 दिनों के लिये सब्जी विक्रेता की दुकान को सील कर दिया है। कोरोना की पुष्टि होते ही सब्जी विक्रेता को कोविड केयर सैंटर भेजा दिया गया है और उस के परिवार के रैंडम सैंपल लिये गये हैं। व्यापारी के घर को बाजार की तरह ही माईक्रो कण्टेनमैंट जोन में तबदील किया गया है।

इसके साथ ही पाबौ ब्लॉक के कोटा गांव में भी एक महिला की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस गांव को भी माईक्रो कण्टेनमैंट जोन में तबदील किया गया है जिस कारण जिले में अब माईक्रो कण्टेनमैंट जोन्स की संख्या बढकर 21 हो गई है।

मंगलवार रात तक कोरोना का कुल आंकड़ा 869 जा पहुंचा था जिसमें से 422 एक्टिव केस थे जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।