अस्पतालों में बेड की नहीं कमी: जिलाधिकारी देहरादून
जिलाधिकारी देहरादून ने इस संबंध में बताया कि अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है और जिला प्रशासन इस सब से निपटने के लिये पूरा तैयार है।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में 23 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सबसे अधिक मामले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल आदि जिलों से सामने आ रहे हैं।
जिलाधिकारी देहरादून ने इस संबंध में बताया कि देहरादून में अबतक 4900 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और करीब 153 लोगों की मृत्यू हुई है। जिले से अबतक 74 हजार से अधिक सैंपल लिये जा चुके हैं और देहरादून जिले में 1600 से अधिक रोजाना टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है और जिला प्रशासन इस सब से निपटने के लिये पूरा तैयार है।