December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने काली पट्टी बांध दर्ज कराया विरोध

जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

 

पौड़ी: जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ प्रदेश सरकार की बदले की भावना से काम करने की नीति के खिलाफ आज जिला मुख्यालय पौड़ी में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि जिस तरह से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ मुख्यमंत्री और शासन द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर उन पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है, इसके साथ ही उनके विरुद्ध सरकार के खिलाफ बयान बाजी करने की झूठी बात कहकर जांच बैठाई जा रही है जिसका जनरल ओबीसी एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है।

संगठन के संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि इस संबंध में कल जिला मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसी के चलते आज संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

इसके साथ ही कल प्रदेश भर में सभी जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया जाएगा। जबकि 9 सितबंर को सभी कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार में रहेंगे।

संगठन के मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि इसके बाद भी प्रदेश के मुखिया और सरकार नहीं जागती है तो उनका संगठन प्रदेश भर में आंदोलन की अगली रणनीति तय करेगा।