35 घण्टे बाद भी नहीं खुल सका देहरादून-मसूरी मार्ग
रिपोर्ट: प्रेम सिंह
मसूरी: मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कल सुबह हुए भारी भूस्खलन से देहरादून-मसूरी मार्ग आज 35 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं खुल पाया। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के द्वारा मार्ग खोलने के कल से ही प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश और कोहरे की वजह से अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
मार्ग बंद होने के कारण देहरादून से मसूरी खाद्य पदार्थ एवं सप्लाई ले कर आने वाली गाड़िया भी नहीं आ पा रही जिससे मसूरी में सब्जियों के दाम यकायक आसमान छूने लगे हैं।
जेसीबी द्वारा भूस्खलन से आया मलबा जैसे ही नीचे से साफ किया जाता है, वैसे ही फिर ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर लगातार गिरते जा रहे हैं। मसूरी एसडीएम ने कहा कि वे मार्ग जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही झड़ीपानी और किमाड़ी वाले रास्ते को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर वाहनों के आवागमन के लिए खोला गया है।