October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नो स्टडी नो फीस – अभिभावकों ने किया फीस मांगने के विरोध में प्रदर्शन

सितारगंज के निजी स्कूलों के अभिभावकों पर फीस के दबाव को लेकर भड़के नागरिकों ने रविवार को मीना बाजार में प्रदर्शन कर सरकार से 'नो स्टडी नो फीस' का आदेश पारित करने की माँग की।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज के निजी स्कूलों के अभिभावकों पर फीस के दबाव को लेकर भड़के नागरिकों ने रविवार को मीना बाजार में प्रदर्शन कर सरकार से ‘नो स्टडी नो फीस’ का आदेश पारित करने की माँग की।

इस दौरान प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट हरीश दुबे ने कहा है कि इस समय कोविड-19 महामारी से पूरा देश हताहत है। निरंतर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बार-बार लॉकडाउन हो रहा है, जिस कारण आमजन की आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। महामारी के कारण प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थान 22 मार्च से बंद हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को कॉल व मैसेज भेजकर फीस जमा करने का अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। जब बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे, तो अभिभावकों से फीस मांगा जाना बेईमानी है।

उन्होंने कहा कि अभिभावक स्वयं सरकार के कहने पर अपने काम धंधे व नौकरियां छोड़ कर घर पर बैठ गए है, तो वह फीस कहां से जमा करवा सकते हैं। जबकि फीस जमा नहीं कराने की दशा में अभिभावकों को तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे अभिभावक मानसिक रूप से काफी परेशान दिख रहे हैं। जब तक सभी के काम धंधे पटरी पर नहीं आएंगे और विद्यालय बंद रहेंगे, तब तक अभिभावक किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से बेवजह ज़ोर-ज़बरदस्ती की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। अभिभावकों ने इस दौरान हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और शीघ्र इस दिशा में ठोस कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *