December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सतपुली क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावना – सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली क्षेत्र में 40 शैय्याओं के पर्यटक आवास का शिलन्यास भी किया है जो कि 4 करोड़ की लागत से बनेगा।

 

पौड़ी: उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा के दौरे पर हैं जहां पर वे पर्यटन की संभावनाओं पर अधिक जोर दे रहे हैं। सतपाल महाराज ने सतपुली क्षेत्र में 40 शैय्याओं के पर्यटक आवास का शिलान्यास भी किया है जो कि 4 करोड़ की लागत से बनेगा।

इसके साथ ही सतपुली क्षेत्र में पर्यटकों की आमद को बढ़ाने के लिये भी साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलाशते हुए इस क्षेत्र को सतपाल महाराज ने साहासिक खेलों की गतिविधियों के लिये उपयुक्त बताया है।

सतपुली क्षेत्र में किये गये 40 शैय्याओं के पर्यटक आवास के शिलान्यास पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटक आवास एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा जिसे मल्टी पर्पस हाल के तौर पर भी इस्तमाल किया जायेगा जिसमें शादी समारोह के कार्यक्रम निपटाये जा सकेंगे।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं का बखान करते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी विधानसभा चौबट्टाखाल के सतपुली क्षेत्र में जिस झील की मांग लंबे समय से की जा रही है वो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगी जिसके बाद इस क्षेत्र को झील की सौगात के साथ ही साहासिक खेलों की सौगात देकर विशेष पहचान दिलायी जायेगी।