15 फीट लम्बे अजगर को देख उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू
मंगलवार को राजधानी के लच्छीवाला रेंज के नागल बीट क्षेत्र के एक खेत से करीब 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
देहरादून: राजधानी के लच्छीवाला रेंज के नागल बीट क्षेत्र के एक खेत से करीब 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि अजगर ने किसी व्यक्ति को नुक्सान नहीं पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
मंगलवार को लच्छीवाला के बीट अधिकारी राजेश डोभाल ने रेस्क्यू टीम को ज़ाकिर खान के खेत में अजगर सांप आने की सूचना दी। टीम इंचार्ज रवि जोशी मौके पर टीम के साथ पहुंच। जोशी ने बताया कि बरसात के दिनों में अजगर सांप खाने की तलाश में बाहर निकल रहे हैं। नागल से सांप का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।