पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबियत बिगड़ी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरदा ने खुद इस बाबत जानकारी दी।
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरदा ने खुद इस बाबत जानकारी दी।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपनी बिगड़ी तबियत के चलते वे अगले 3- 4 दिन किसी से नहीं मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को हरिद्वार के ढंढेरा से लंढौरा तक की बैलगाड़ी यात्रा के बाद उन्हें स्लिप डिस्क की दिक्कत का आभास हुआ व सीढियां उतरने व बेड पर चढ़ने में कठिनाई बताई।