74वां स्वतंत्रता दिवस | हरक सिंह रावत ने किया नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ
पौड़ी: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही सादगी के साथ मना रहा है। इसके साथ ही आज से प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान का भी शुभारंभ किया जा चुका है।
नशा मुक्त अभियान के मद्देनजर आज जिला मुख्यालय पौड़ी में माननीय कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। माननीय मंत्री ने बताया कि नशा एक अभिशाप है जिसके कारण अच्छे खासे परिवार टूट कर बिखर जाते हैं। नशे के कारण किसी का भाई, पति और बेटा नशे की चपेट में आकर खुद के साथ-साथ आ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देते हैं।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि नशे की प्रवृत्ति को छुड़वाने के लिए सरकार के साथ-साथ लोगों को भी आगे आकर काम करना चाहिए जिससे इसकी गिरफ्त में जो भी व्यक्ति हैं उसे इससे मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि केवल कानून बनाने से समाज को नशा मुक्त नहीं किया जा सकता। जब तक समाज खुद इसे लड़ने के लिए तैयार नहीं होगा, तब तक हम समाज को नशा मुक्त नहीं कर सकते।
कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर सभी लोगों से अपील की कि वे सभी अपने अपने स्तर पर नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बनेंगे और पूरे प्रदेश को नशा मुक्त करके ही दम लेंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पहाड़ की नारियां ठान लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नशा मुक्ति अभियान में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूरे समाज को नशा मुक्त करके ही दम लेंगे।